Patanjali BLDC Fan Full Details: जैसा कि हम सभी जानते हैं पतंजलि कंपनी हर सेक्टर में हर सेगमेंट में अपना प्रोडक्ट बनाती है और कुछ समय पहले ही पतंजलि कंपनी ने अपना सबसे सस्ता घरेलू बाजार में अपना बीएलडीसी सीलिंग फैन लॉन्च कर दिया है,
जिसकी शुरुआती कीमत सिर्फ हजार रुपए से शुरू होती है इस बीएलडीसी फैन में लंबी वारंटी के साथ बिजली बचत का पूरा गारंटी मिलता है अगर आप भी इससे संबंधित सभी जानकारी के बारे में जानना चाहते हैं तो आज के इस लेख में दी गई जानकारी जरूर पढ़ें.

Patanjali BLDC Fan Full Details
आपको बता दें पतंजलि कंपनी का यह बीएलडीसी सीलिंग फैन फाइव स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है जो कि नॉर्मल सीलिंग फैंस के मुकाबले 70% ज्यादा बिजली की बचत करता है और नॉर्मली महीने भर में सिर्फ इसका 60 से 70 रुपए बिजली बिल आता है अगर आप इसे लगातार 10 से 12 घंटे नॉनस्टॉप चलते हैं नॉर्मल सीलिंग फैन का बिल लगभग 200 से ढाई सौ रुपए आता है.
आपको बताते हैं बीएलडीसी सीलिंग फैन कम बिजली खपत पर ज्यादा हवा प्रदान करते हैं और नॉर्मल सीलिंग फैन की तुलना में ज्यादा हवा भी सकते हैं और काम शोर भी करते हैं और बिजली की खब्त भी बहुत काम करते हैं आपको बता दें यह सीलिंग फैन लगभग 70% कम बिजली की खपत करता है और तो और इन बीएलडीसी सीलिंग फैंस में रिमोट कनेक्टिविटी का फीचर भी मिल जाता है.
अगर आप भी पतंजलि कंपनी के इस बीएलडीसी फैन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आप पतंजलि स्टोर्स या फिर d2h प्लेटफॉर्म्स या फिर कुछ ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं जिसकी शुरुआती कीमत हजार रुपए से शुरू होती है और ढाई हजार रुपए तक जाती है इसमें आपको कई सेगमेंट के बीएलडीसी फैंस देखने को मिलेंगे.