Ashish Vidyarthi New Wife: 57 की उम्र में कारी दूसरी शादी, इतनी खूबसूरत बीवी की लोग बोले ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ भी फेल

Ashish Vidyarthi New Wife: बॉलीवुड हॉट साउथ इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा Ashish Vidyarthi अपनी जबरदस्त एक्टिंग की वजह से पूरे भारत में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है. आपको पता आता है अब तक कई सारे फिल्म कर चुके हैं. जिनमें से कई सारे फिल्म सुपरहिट भी रही है. रिपोर्ट के मुताबिक इन्होंने लगभग 300 से ज्यादा फिल्म 11 अलग-अलग लैंग्वेज में कर ली है. इसी के साथ यह अपना खुद का Ashish Vidyarthi Actor Vlogs नाम का यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं जहां पर उनके 2.3 मिलियन सब्सक्राइबर है.

आपको बता दें 2022 में इनका डिवोर्स हो गया था और 2023 में 57 की उम्र में बहुत खूबसूरत महिला से शादी करनी है. जिसको लेकर तब तो काफी ज्यादा बवाल सोशल मीडिया पर हुआ था. उनकी नई खूबसूरत बीवी का नाम Rupali Barua है जो की एक फैशन एंटरप्रेन्योर है.

कौन थी पहली बीवी

Ashish Vidyarthi की पहली बीवी का नाम Rajoshi Vidyarthi था जिन्होंने 2001 में आशीष विद्यार्थी से शादी की थी, इनकी शादी सिर्फ 21 साल चली और 2022 में जाकर इन दोनों ने डिवोर्स ले लिया. आपको बता दे रोशनी विद्यार्थी जिनका Piloo Vidyarthiके भी नाम से जाना जाता है जो की एक बहुत बड़ी एक्ट्रेस और सिंगर भी है. और बता दे इनका एक बेटा है उसका नाम Arth Vidyarthi है.

Read Also: Cruise Mini Protable AC: पंखे की कीमत पर घर लाएं AC, मिनटों में 50°C से घर का टेंपरेचर होगा 6°C

दूसरी बीवी से कब हुई शादी

डिवोर्स के सिर्फ एक साल बाद आशीष विद्यार्थी ने Rupali Barua नाम की 52 साल की महिला से दूसरी शादी 2023 में की थी. आपको बता दे यह भी एक कंपनी की सीईओ के साथ-साथ फैशन एंटरप्रेन्योर है. 2023 के शादी के वक्त इनको सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था. लेकिन आशीष विद्यार्थी और रूपाली ने इन सबको बड़े सब्र से हैंडल कर लिया.

Read Also: 200X Zoom, DSLR जैसा फोटो क्वालिटी, लॉन्च हुआ Vivo का नया स्टाइलिश 5G फोन, 8000mAh बैटरी, कीमत भी कौड़ियों के भाव

मिले कई पुरस्कार

आपको बता दे इन्होंने अपने इस फिल्म करियर में कई सारे अवार्ड हासिल किए हैं. सबसे पहले अवार्ड इन्हें 1995 मैं Drohkaal फिल्म के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड मिला था जिसके बाद इनको लेटेस्ट 2023 में Best Travel & Food Vlogger के लिए Lokmat Award से भी नॉमिनेट किया है. एक से साथ इन्होंने 1996 में Bengal Film Journalists’ Association के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड भी हासिल किया था जिसके बाद उन्होंने कई सारे और अवार्ड भी अपने नाम की है.

कितनी है नेटवर्क

आपको बता दे आशीष विद्यार्थी ने अपने इस करियर में 300 से ज्यादा फिल्म 11 अलग-अलग भाषा में कर ली है. इसके साथ उन्होंने कई सारे ब्रांड एंडोर्समेंट और ऐड भी के हैं. आशीष विद्यार्थी की एस्टीमेट नेटवर्क 82 करोड़ रूपया के आसपास बताई जाती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top